बीकानेर। शहर में स्मैक की सप्लाई करने वाले दो पैडलरों को गिरफ्त में लेने के बाद बीछवाल पुलिस अब स्मैक सप्लायरों का नेटवर्क खंगालने में जुटी है। पता चला है कि भुट्टो का बास इलाके में ऐसे कई सप्लायर है जो पैडलरों के जरिये स्मैक की सप्लाई करते है। ये सप्लायर स्मैक की खेप कहां से लेकर आते है इसका पता लगाने के लिये पुलिस ने सप्लायरों को अपनी रडार में ले रखा है। जानकारी में रहे कि बीछवाल पुलिस की टीम ने गुरूवार की शाम रोड़वेज बस स्टेण्ड के पास दो युवकों को गिरतार कर उनके कजे से पांच मिली ग्राम अफीम की पुडिय़ा बरामद की। बताया जाता है कि दोनों जने किसी सप्लायर से स्मैक की पुडिय़ा लेकर आये थे। इस दौरान पुलिस को भनक लग गई और दोनों को गिरत में ले लिया। सीआई बीछवाल महेन्द्र दा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने बांद्रा बास निवासी शाकिर और नोखा रोड़ निवासी कमल मारू को गिरफ्त में लेकर इनके कब्जे से स्मैक की पुडिय़ा बरामद की। पूछताछ करने पर दोनों बताया कि वे भुट्टा बास में रहने वाले शाहिल से स्मैक लेकर आये थे। इसके बाद पुलिस टीम शाहिल को दबोचने के लिये भुट्टा का बास पहुंच गई ,लेकिन पुलिस की भनक लगते ही शाहिल फरार हो गया। थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीआई बीछवाल महेन्द्र दा शर्मा ने बताया कि साहिल की गिरतारी के प्रयास किये जा रहे है । उसके गिरत में आने के बाद स्मैक सप्लायरों का नेटवर्क पता लगाया जायेगा।
