


बीकानेर। लाडनूं शहर की मगरा बस आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए। सूचना के बाद लाडनूं थाना पुलिस ने मौका देखा। फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश नहीं हुई है।
थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शहर के मगरा बास में दो पक्षों में गंभीर मारपीट हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में भीड़ लग गई।
सूचना मिलने के बाद लाडनूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस बारे में थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर आपसी रंजिश चल रही है। घटना में अमजद खां (40) पुत्र बने खां, संजय खां (35) पुत्र अमीन खां, अमजद खां (40) पुत्र अमीन खां, अमीन खां (60) पुत्र सादूल खां, इमरान (37) पुत्र अमीन खा गंभीर घायल हो गए।

आपसी मारपीट में एक पक्ष से पिता और तीन बेटे घायल हुए। वहीं, दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन गंभीर चोटें होने के चलते सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
- Advertisement -
थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।