


बीकानेर। छतरगढ़ थाना इलाके के कंकराला गांव में चोरी कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस और ग्रामीणों ने दस किलोमीटर पीछा कर पकड़ा। इनमें से चार को पकड़ा जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक व एक कार बरामद की है जो वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल करते थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि कांवराला गांव के एक घर में चोरी की नीयत से चार युवक घुसे। चोरी का पता चलने पर ग्रामीणों ने उन्हें ललकारा तो वे वहां से भाग छूटे। इसकी सूचना पुलिस को मिली तब छतरगढ़ एसएचओ मय टीम ने बदमाशों का पीछा किया। ग्रामीणों ने भी बोलेरों व ट्रेक्टरों से चोरों का पीछा किया। पुलिस और ग्रामीणों ने कांकराला से 682 आरडी तक पीछा कर उन्हें पकड़ा।
