


बीकानेर। बीकानेर शहर में लगातार चोरियां बढ़ रही है। नयाशहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर बास, मालियों के मोहल्ले में तीन दिन से सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। तीन दिन पहले यहां रहने वाले महावीर स्वामी अपने गांव गए थे, गुरुवार शाम को जब वह घर पर आए तो उनके होश उड़ गए। महावीर स्वामी ने बताया कि चोरों ने पहले घर का मुख्य दरवाजा तोड़ा उसके बाद कमरे में पड़ी अलमारी को एक्सेल से तोड़ा उसके बाद अलमारी में लगे लोकल को भी एक्सेल से तोड़कर लगभग 100 से 150 ग्राम सोना ओर 70 से 80 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल कर जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
