


बीकानेर। सरदार शहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर से सड़क पर उछलकर गिरे से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अज्ञात वाहन में फंसने से बाइक घसीटती हुई गई। जो घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर मिली। हादसा बीकानेर मार्ग पर सवाई के पास चामुंडा माता मंदिर के सामने बुधवार रात करीब एक बजे हुआ। सरदारशहर पुलिस के अनुसार बधनाउ गांव का बेगाराम सारण (25) पुत्र सावताराम सारण सरदारशहर से रात एक बजे अपने गांव बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान बीकानेर की तरफ से सरदार शहर की ओर आ रही एक अज्ञात गाड़ी ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। सड़क गिरने के बाद बाद बेगाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अज्ञात वाहन के नीचे से आने से फंस गई जो घसीटती हुई गई, जो घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर मिली। जानकारी के अनुसार बेगाराम पहले प्राइवेट बिजली जीएसएस पर काम करता था। अभी लोडिंग मशीन पर किसी के नौकरी करता था। वह अविवाहिता था। बेगाराम के दो तीन भाई है। गांव में इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है।
