


बीकानेर। अभद्रता करते हुए पड़ोस में रहने वाली लड़की को पर्ची देने के लिए एक लड़की को धमकाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने नयाशहर थाने पहुंचकर चार अज्ञात लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घटना 13 दिसंबर को शाम साढ़े बजे से पौने पांच बजे के बीच की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री नौवीं कक्षा में पढ़ती है। जिसके साथ चार अज्ञात लड़कों ने अभद्रता करते हुए एक पर्ची देकर कहा कि ये पर्ची तेरे पड़ोसी में रहने वाली लड़की को दे देना, नहीं तो हम तुम्हें उठा कर ले जाएंगे। परिवादी ने बताया कि लड़कों ने पर्ची जिस लड़की को देने को कहा वह उनके पड़ोसी है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चार लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई रामभरोसी को सौंपी गई है।
