


बीकानेर। सदर थाना इलाके में मंगलवार की रात को एक विवाहिता ने घर में आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस संबंध में मृतका के भाई उदासर निवासी अनिल पुत्र हंसराज नाई की ओर से एक व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
सदर पुलिस के अनुसार रोशनीघर चौराहे के पास किराए के घर में रहने वाली भावना पत्नी धर्मपाल ने मंगलवार रात को आत्महत्या कर ली। परिवादी ने बताया कि उसकी बहिन की 23 नवंबर, 2015 को धर्मपाल के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसकी बहिन को ससुराल से सूरतगढ़ क्षेत्र निवासी गोपीराम पुत्र भूराराम बहला फुसला कर भगा ले गया। पिछले तीन साल से उसकी बहिन और आरोपी गोपीराम रोशनीघर चौराहे के पास किराए के मकान में रह रहे थे। आरोपी गोपीराम उसकी बहिन के साथ मारपीट करता था। उसकी बहिन ने आरोपी से प्रताडित व परेशान होकर मंगलवार रात को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है।
