


बीकानेर। जसरासर थाने में सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी बीदासर निवासी किशनाराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है किशनराम का आरोप है कि 19 दिसंबर को कातर रोड, जसरासर में मोटरसाइकिल रोककर सडक़ के किनारे तीन लोग खड़े थे, इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में श्रवणराम की मौत हो गई और दो लोग घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
