

बीकानेर। चूरू के रतनगढ़ में एक थोक व्यापारी को व्हाट्सअप पर धमकी देकर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज होने के 4 घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को खाटूश्याम से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि चेजारा मस्जिद के पास व्यापार संचालित करने वाले गोविन्द प्रसाद पंसारी को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सअप पर मैसेज करते हुए 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। व्यापारी को तीन दिन का समय दिया था। साथ ही फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। व्यापारी ने परेशान होकर मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए रतनगढ़ निवासी आरोपी अभिषेक सारस्वत (27) को खाटूश्याम से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बिजारणिया ने बताया कि युवक ने किसी दूसरे के नाम से सिम लेकर व्यापारी गोविन्द प्रसाद पंसारी को व्हाट्सअप मैसेज करके 25 लाख की फिरौती मांगी थी। आरोपी युवक ने व्यापारी को तीन दिन में 25 लाख रुपए की व्यवस्था करने की बात कही थी। व्यवस्था नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।