

बीकानेर। चूरू जिले की सरदारशहर तहसील की युवती को रावतसर के युवक से प्यार हो गया। युवती अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। इस बात की सूचना मिलने पर युवती के परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दे दी। इस पर प्रेमी युगल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी ऑफिस में सरदारशहर निवासी 25 वर्षीय युवती ने बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात रावतसर निवासी 24 वर्षीय युवक के साथ हुई थी। पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद युवक सरदारशहर में ही एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में जॉब करने लगा।
दोनों ने अपने इस रिश्ते के बारे में अपने घर के लोगों को बताया। तब युवती के परिजनों को यह रिस्ता रास नहीं आया। युवती के परिजनों ने तुरत-फुरत में 10 दिसंबर को युवती की सगाई कर दी। 11 दिसंबर को दोनों घर से भाग गए, जहां से दोनों सिरसा पहुंच गए। 14 दिसंबर को दोनों ने सिरसा कोर्ट से लिव इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवा लिया। इसके पीछे से युवती के परिजनों ने सरदारशहर पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। लिव इन की सूचना युवती के परिजनों को मिलने पर उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दे डाली। युवती एमए फाइनल की स्टूडेंट है। वहीं, युवक बीए पास है। दोनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
