


बीकानेर। पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी के पास आज सुबह एक युवक का शव मिला। जिससे एकबारगी आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर खिदमतगार खादिम सोसायटी के शोएब, जाकिर, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, मोहम्मद जुनैद, ताहिर हुसैन, अब्दुल सतार, रमजान एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार मृतक के बाएं हाथ में सर्प का टैटू तथा दाएं हाथ पर गीता/सीता/भोला/ भीमा जैसे टैटू बना हुआ है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है।
