


बीकानेर। मंगलवार सुबह बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कार पलटने से एक युवक घायल हो गया। उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां इलाज जारी है। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे नेशनल हाइवे पर खाखी धोरा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार लूणकरणसर के हरियासर गांव का निवासी 28 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र भंवर सिंह घायल हो गए। दिलीप सिंह ही कार चला रहा था। माना जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने के कारण कार पलट गई। आवारा पशुओं के अचानक कार के आगे आने के कारण ऐसा हो सकता है। इस मार्ग पर आवारा पशुओं का आवागमन रहता है।

कार कई बार पलटती हुई सड़क के किनारे जा गिरी। राहगीरों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंच कर घायल को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कई बार पलटने के कारण ऊपर का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हाइवे के लखासर टोल की टीम ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी को हटवाया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल घायल को श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल में रखा गया है। पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर भी किया जा सकता है।