


बीकानेर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को मध्यनजर नेशनल अलायंस कमेटी बनाई है जिसमें अशोक गहलोत सहित पांच सदस्य शामिल है। वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश को भी कमेटी में शामिल किया गया है।
