बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से सब्जी सहित सामान से खचाखच भरी एक टैक्सी को रीड़ी जाने के लिए रवाना हुई और रीड़ी से पहले पीछे से एक पिकअप ने टैक्सी को टक्कर मार दी। टैक्सी रीड़ी निवासी ओमनाथ सिद्ध की है और इसमें तीन जने सवार थे। गनीमत रही सभी सवार सुरक्षित है और केवल एक जना चोटिल हुआ है। टैक्सी में सामान से भरी थी और सडक़ किनारे दूर जाकर पलट गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।
