


बीकानेर। राजस्थान की नई विधानसभा में प्रमुख पदों के लिए मनोनयन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में से एक विधायक कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। सराफ इस बार भी जयपुर की मालवीय नगर सीट से चुनाव जीतकर आए हैं। ख़ास बात ये है कि सराफ 7वीं बार विधायक बने हैं। कालीचरण चरण सराफ आज ही जयपुर स्थित राजभवन में एक सादा समारोह में प्रोटेम स्पीकर पद पर शपथ ग्रहण करेंगे। शाम साढ़े 4 बजे रखे गए समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र उन्हें पद और अगोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। विधायक कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने के साथ ही तीन वरिष्ठतम विधायकों का एक पैनल भी गठित किया गया है। इसमें विधायक दयाराम परमार, डॉ किरोड़ी लाल मीणा और प्रताप सिंह सिंघवी के नाम शामिल हैं।
