बीकानेर। 10वीं सामाजिक विज्ञान का एक पेपर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। यह परीक्षा सोमवार को होने वाली थी। हालांकि अभी बोर्ड की ओर से कोई अधिकारी इस पर बयान नहीं दे रहे हैं, ना ही इस बात की पुष्टि हुई है कि ये ही पेपर कल होने वाली परीक्षा में आएगा। मामला चूरू के सादुलपुर का है। सोमवार को होनी है परीक्षा 11 दिसंबर से 10वीं कक्षा की अद्धवार्षिक परीक्षा शुरु हुई है। अब तक अंग्रेजी, हिंदी, साइंस और मैथ्स की परीक्षा हो चुकी है। 18 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। इससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक पेपर वायरल हो रहा है। पेपर पर अद्धवार्षिक परीक्षा सत्र-2023-24 लिखा हुआ है। पेपर में दो पेज हैं। पहले पेज पर केवल विकल्प पर प्रश्न हैं। दूसरे पेज पर कुल 20 प्रश्न हैं, हालांकि पहले पेज पर कुल प्रश्नों की संख्या 13 लिखी गई है। मामले को लेकर शिक्षा विभाग के सीबीईओ बबलेश शर्मा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस तरह रखा जाता है पेपर शिक्षक मनोज पूनिया ने बताया कि पेपर स्कूल की अलमारी में सील होता है। जिसे प्रिंसिपल और परीक्षा प्रभारी सील करवाते हैं। सील अलमारी पेपर के आधा घंटे पहले खुलती है। परीक्षा प्रभारी और प्रिंसिपल की में में लिफाफे को खोला जाता है और बच्चों में बांटा जाना है। उन्होंने कहा कि पेपर पहले लीक होना संभव नहीं है ।

