


बीकानेर। रतनगढ़ तहसील में मेगा हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जालान अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रतनगढ़ थाना एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि यूपी के मैनपुरी जिले के कस्बा कुसुममरा निवासी चंद्रशेखर कठेरिया अपने परिवार सहित मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास स्थित ईंट भट्टे पर काम करता है। चंद्रशेखर का 32 वर्षीय बेटा सूरज घरेलू सामान लेने के लिए रतनगढ़ आया हुआ था। जो खरीददारी के बाद वापस भट्टे पर पैदल ही जा रहा था। मेगा हाईवे पर देवीपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने सूरज को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने चंद्रशेखर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
