


बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। विवि की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा समन्वयक डॉ. अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर को शुरू, हुई जो 16 दिसंबर तक चलेगी। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर 22 दिसंबर तक शाम 5 बजे तक विश्वविद्यालय में जमा करवाई जा सकती है। विवि की ओर से 24 विषयों में 515 सीटों पर प्रवेश के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि अब तक 1800 विद्यार्थी परीक्षा को लेकर फॉर्म भर चुके हैं।
