


बीकानेर। मारपीट कर सामान छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में बांगड़सर निवासी सिकनद खां ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 दिसम्बर की शाम को सात बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो में सवार करीब 5-7 व्यक्ति थे जो कि उतर केर उसके पास आए। आटोपियों ने प्राथी के साथ गाली गलौच की और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के पास से सोने की चैन, मोबाइल, 10 हजार रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
