


बीकानेर। विभिन्न मांगो को लेकर आज संभाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। छात्रों की मांग है कि कॉलेज में हाईटेक लाइब्रेरी महाविद्यालय के स्तर दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था, खेलनीति के तहत बढ़ी हुई दरों से खिलाडियों को भुगतान, सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने और जरूरत की जगह पर नए लगवाने, ग्राउण्ड को ठीक करने, पुटाने उपकरणों को अपग्रेड़ किया जावे, सभी व्याख्याताओं को समय पर आने के लिए पांबद करने, मंगाई गई सम्पूर्ण सामग्री की जानकारी सहित आठ सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है। छात्रों ने मांग की है कि दो दिनों में इन मांगे पर कार्रवाई नहीं हुई तो एनएयसूआई उग्र आंदोलन करेंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहें।
