

बीकानेर। चूरू में परिजनों से धमकी मिलने के बाद प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एक दूसरे को छत से देखते देखते हुए युवक- युवती को प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने घर से भागकर अजमेर के आर्य मंदिर में लव मैरिज कर ली। परिजनों को जब दोनों के शादी करने की बात का पता चला तो परिजन दोनों को धमकी देने लगे। एसपी ऑफिस में सुजानगढ़ के वार्ड 33 निवासी प्रिया रेगर (21) और उसी वार्ड के राजेश (23) ने बताया कि दोनों में पिछले पांच साल से जान पहचान है। दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। दोनों शुरू में पहले एक दूसरे को छत पर खड़े होकर देखते थे। कभी प्रिया के स्कूल जाते समय राजेश उससे बात कर लिया करता था। इसके बाद दोनों में मोबाइल पर बात करने का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों का प्यार परवान चढने लगा। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने और साथ रहने की कसम खाई।
करीब डेढ़ साल पहले ही दोनों ने घर से भागकर शादी करने की ठान ली। प्रिया ने बताया कि 30 नवम्बर को दोनों घर से निकल गए। जहां एक वकील के साथ मिलकर यहां से अजमेर गए। आर्य मंदिर में जाकर लव मैरिज कर ली। लव मैरिज के बाद प्रिया ने अपनी शादी का स्टेटस लगाया। तब जाकर उसके घरवालों को लव मैरिज की बात पता चला। इसके बाद प्रिया के परिजनों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। अजमेर में लव मैरिज करने के बाद दोनों जोधपुर, जयपुर, सीकर सहित कई जगह घूमते रहे। परिजनों की धमकी मिलने के बाद दोनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
