


बीकानेर। सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के बाहर रामनिवास बाग में सीएम पद व गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई। उसके बाद डिप्टी सीएम के पद पर दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवान ने शपथ ली। इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व अशोक गहलोत भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस शपथग्रहण कार्यक्रम के साक्षी बने।
