


नई दिल्ली। देश के रसोई गैस उपभोक्ताओं को आधार प्रमाणीकरण यानी ई-केवाईसी करवाना होगा अन्यथा उनका कनेक्शन बंद हो सकता है। गैस एजेंसियों पर ई-केवाईसी का काम शुरू हो गया है। 31 दिसम्बर तक यदि आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई तो आपका गैस कनेक्शन कट हो सकता है। भारत सरकार के तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश पर गैस एजेंसियों पर ई-केवाईसी का काम शुरू किया गया है। इसके लिए एजेंसियों की ओर से उपभोक्ताओं को मैसेज भेजे जा रहे हैं। प्रमाणीकरण में फेस स्केनिंग और फिंगर प्रिंट स्केनिंग की जाएगी। ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले गैस उपभोक्ताओं के न केवल कनेक्शन कट हो सकते है, बल्कि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे।
