बीकानेर। दो पक्षों में विवाद हो जाने के क्रॉस मामले सामने आए है। इस सम्बंध में दोनो ही पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज करवाएं है। घटना 14 दिसम्बर को दोपहर 4 बजे के आसपास जम्भेश्वर नगर की है। एक पक्ष की और से सुशीला विश्नोई नेजगमाल,राकेश,मुकेश,सुरता,रविना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ मारपीट की। जब प्रार्थिया चिल्लाई तो उके पति,सास बचाव करने आई। इस दौरान आरोपियों ने इनके साथ भी मारपीट की और प्रार्थिया की रखड़ी को तोड़ लिया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियेां ने इस दौरान उसकी सास पर चौसंगी से वार किया और पति पर चाकू से वार किया। जिससे प्रार्थिया के पति के चेहरे व अंगूठे पर चोटें आयी है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।वहीं दूसरे पक्ष की और से सूरता देवी ने रामनारायण,सुशीला,सदीप,सोनू,संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके दुकान में अवैध रूप से प्रवेश किया। जिसके बाद आरोप गाली देने लगे। जब प्रार्थिया ने रोकने का प्रयास कियो तो आरोपी रामनारायण ने कहा कि तुम्हारी गाय हमारे घर में कैसे घुसी। जब प्रार्थिया ने वापस कुछ कहा तो आरोपी रामनारायण ने उसके साथ लाठी से मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि जब में चिल्लाई तो मेरा पति आया। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के पति को नीचे गिरा दिया और मारपीट करने लगे। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान डण्डे और पत्थर से मारपीट की। जिससे उसके पति के सिर पर चोटें आई है। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
