बीकानेर। बीकानेर एसपी ऑफिस सामने एक व्यक्ति ने खुद पर तेल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास का मामला सामने आया है। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर गई। पुलिस के अनुसार घटना एसपी कार्यालय के सामने की है। जहां एक व्यक्ति ने खुद पर तेज छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। इस कोशिश में व्यक्ति ने अपने शरीर पर तेज छिड़क लिया था, आग लगाने से पहले ही उसे काबू में कर लिया। पुलिस के अनुसार फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई और न ही यह पता चल पाया कि उसने ऐसा क्यों करना चाहा।

