


बीकानेर। नोखा पुलिस ने एटीएम डकैती के मामले में दो वांछित आरोपियों को बुधवार रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब एक माह से फरार चल रहे थे। आरोपियों से पुलिस माल की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को गांव सुरपुरा में एसबीआई एटीएम डकैती घटना हुई थी। जिसका मामला दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया गया व अज्ञात आरोपी गण धरपकड़ व गिरफ्तारी व माल बरामदगी के सबंध में निर्देश दिए गए। नोखा थानाधिकारी आलोकसिंह, डीएसटी इंचार्ज कुलदीपसिंह, देशनोक थानाधिकारी कश्यपसिंह व जसरासर थानाधिकारी जसवीर कुमार को आदि विभिन्न पुलिस थानों की टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा मानवीय आसूचना संकलन करते हुए संदिग्ध विभिन्न रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को चैक कर अज्ञात आरोपियों की बीकानेर, नागौर में तलाश करते त्वरीत कार्यवाही कर 24 घंटे में ही वारदात में शामिल पांच आरोपी दयाल, नेमाराम, अंकित, सियाराम, नेनाराम को नामजद किया गया।
पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों के निवास स्थानों गांव मकोडी, गौरेरा, गोगेलाव जिला नागौर पर दबिश लगातार दी जा रही थी। इस दौरान बुधवार को दबिश देकर नागौर जिले के मकोडी गांव में मकोड़ी निवासी सियाराम उर्फ श्याम चौधरी व नैनाराम जाट को दस्तयाब कर थाने पर लाया गया। जांच के बाद दोनो आरोपी गण को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को उक्त मामले में एटीएम, केश व घटना में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के लिए आरोपियों पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -