


बीकानेर। झूठे प्रेम जाल में फंसाकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला आईटीआई कॉलेज के पास, पटेल नगर निवासी युवक ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए नामजद युवती के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार, गवर्मेट प्रेस के सामने माजीसा की बाड़ी निवासी युवती द्वारा फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया जिसके कारण परिवादी का विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं हो सका। परिवादी का आरोप है कि युवती ने झूठे प्रेम जाल में फंसाकर लाखों रुपए की ठगी भी की। पुलिस ने आरोपित युवती के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
