


बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने बीकानेर से दिल्ली की हवाई सेवा को नियमित करने एवं महानगरों से जुड़ाव हेतु नई ने हवाई सेवाएं शीघ्र चालू करने की मांग की है। इस बारे में अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र भेजा है। इसमें बताया गया कि वर्तमान में बीकानेर से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार को हवाई सेवा का संचालन रहा है। यह नाकाफी है।
बीकानेर के औद्योगिक, व्यापारिक व सर्वांगीण विकास के लिए दिल्ली- बीकानेर- दिल्ली के फ्लाइट को पूरे सप्ताह के लिए चलवाया जाए। इसके अलावा बीकानेर से मुंबई व सूरत के रूट पर भी प्रस्तावित फ्लाइट जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। नवंबर माह से बंद हुई एचपीसीएल एवं आईओसीएल से फ्लाइट ईधन भरने व की सुविधा को भी पुनः आरम्भ करवाने की मांग की गई।
