


बीकानेर। एक तरफ पूरे प्रदेश में स्वच्छता का अभियान चल रहा है वहीं कुछ जगहों पर आज भी गंदगी से लोग परेशान हैं। बीकानेर के वार्ड नं 42 में नालियां ब्लॉक होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया है जिससे लोगों को पैदल निकलने में भी काफी परेशानी होती है। यह समस्या काफी समय से चल रही है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। समस्या जस की तस है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

मोहल्ले के लोग इस संबंध में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। मोहल्ले के शाहरुक खान ने बताया कि हमने बहुत बार जमादार को बोला पर फिर भी कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं। अब तो मोहलेवासियों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया हैं।