


बीकानेर। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 युवक लोकसभा के अंदर घुस गए और टेबलों पर उछलकर लोकसभा स्पीकर की तरफ बढ़ने लगे
नीली जैकेट पहने एक युवक दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गया और सदन के चारों ओर दौड़ने लगा। हालांकि, मार्शल ने उसे पकड़कर बाहर कर दिया। पिछली बार, कोई गैलरी से चैबर में कूद गया था जब सदन ने झारखंड बनाने के लिए विधेयक पारित किया था।

इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, इससे पहले देश के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले संसद भवन के बाहर आज बुधवार सुबह कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद संसद की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शनकारियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल थे। फ़िलहाल, पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।