


बीकानेर। जिले में चोरों का आतंक जारी है। अब लूनकरणसर कस्बे के वार्ड नंबर 03 से चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोर मकान में घुसे और ताले तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। इस संबंध में सुंदरलाल पुत्र आशाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि चोरी की यह वारदात 11 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई। जहां अज्ञात चोर सुंदरलाल के घर में घुसे और सोने-चांदी के आभूषण व आलमारी का ताला तोड़ उसमें रखे करीब आठ हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
