

बीकानेर। चूरू के सदर थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी में रुपए के लेनदेन को लेकर हथियार और लाठी से हमला कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। वारदात में दो युवक घायल हो गए। घायलों को लोगों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई।
मारपीट में घायल हुए युवक चूरू निवासी मुकेश गुर्जर (22). के परिजनों ने बताया कि उनका शिव कॉलोनी निवासी विनोद प्रजापत और उनके बेटे से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार शाम जब मुकेश और रवि शिव कॉलोनी स्थित विनोद प्रजापत के घर पहुंचे, तब वहां विनोद प्रजापत और उनके बेटे कपिल और तीन अन्य ने हथियार और लाठी से हमला कर दिया। मारपीट से मुकेश और रवि घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को लहूलुहान हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई।

सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज करवाया जाएगा। तब रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा। अगर रिपोर्ट नहीं देंगे तो दोनों पक्षों में समझाइश की जाएगी।