बीकानेर। दिनदहाड़े घर से सोने का सामान पार करने का मामला सामने आया है। घटना हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में प्रेमसिंह ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह करीब सवा 10 बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ताला लगाकर किशनपुरा दिखनादा गया था। शाम करीब 4 बजे जब घर आए और मुख्य गेट का ताला खोलकर घर के अन्दर प्रवेश किया तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे की अलमारी में रखी 4 सोने की अंगूठी, 2 सेट कानों के, एक सेट चांदी की पायजेब और 10 हजार रुपए गायब मिले। कोई अज्ञात व्यक्ति दीवार कूदकर घर में प्रवेश कर जेवरात और रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
