


बीकानेर। एक युवती को झांसे में लेकर बलात्कार करने और बाद में धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है। यह मामला युवती व उसके पिता ने थाने में उपस्थित होकर दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस के अनुसार, पीडि़ता ने बताया कि आरोपी से वह वर्ष 2019 में संपर्क में आई थी। आरोपी ने खुद काे उसी के धर्म का बताकर दोस्ती की। बाद में झांसे में लेकर अप्रेल 2022 में जस्सूसर गेट इलाके में िस्थत एक कैफे में ले गया। यहां उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उनका फोटो व वीडियो बनाकर रख लिया। इसके बाद अक्टूबर व नवंबर 2022 में भी शहर के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए।
बाद में जब पीड़िता को पता चला कि आरोपी दूसरे धर्म का है, तो उसने विरोध किया। साथ ही आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि शादी से मना करने पर आरोपी ने पीड़िता के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस बारे में पीड़िता के पिता ने युवक को उलाहना दिया, तो कहा कि उसके साथ शादी करवा दो, अन्यथा बाप-बेटी में से कोई एक ही जिंदा रहेगा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसके कार्यस्थल पर आकर भी उसके साथ अभद्रता करता है।
