


बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा है। यह कार्रवाई चुरू के सादुलपुर में की गयी है। पुलिस ने अवैध गांजा की सूचना पर एक ऑटो को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ऑटो में मंदिर बनाया हुआ था उसमे से गांजे की तस्करी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने ऑटो से करबी 4 विटल गांजा जब्त किया है। पुलिस ने गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत करीब 90 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
