


बीकानेर। ग्राम पंचायत सिंजगुरू के सरपंच अजीत सिंह पर कोर्ट इस्तगासे के जरिए नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सिंजगुरू निवासी रामनिवास पुत्र अर्जुनराम जाट ने दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि सरपंच अजीत सिंह ने उसको मनरेगा में काम देने के एवज में रुपए की मांग की तथा फर्जी जॉब कार्ड बनाकर सरकारी खजाने का गबन किया। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे जरिए आरोपित सरपंच के खिलाफ विभिन्न में मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई रोजूराम को सौंपी गई है।
