


बीकानेर। भाजपा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है। सोमवार को भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी। इससे पहले आज शाम को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज विधायकों से वर्चुअल संवाद करेंगे। जानकारी के अनुसार नड्डा आज शाम को गुरप में विधायकों से संवाद करेंगे। एक ग्रुप में 30 से 35 विधायकों के साथ संवाद करेंगे। बता दे कि कल पर्यवेक्षक जयपुर पहुंच रहे है और पार्टी कार्यालय द्वारा विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी दी जा रही हैं।
