


बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से इंस्टाग्राम संचालित कर आमजन में भय उत्पन्न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने ऐसे एक युवक को गिरफ्तार किया है जो कि इंस्टाग्राम पर रोहित गोदारा के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा था। अकाउंट के माध्यम से युवक लगातार हथियारों के साथ पोस्ट कर आमजन में भय उत्पन्न कर रहा था। टीम ने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद ऐसे कई अकाउंट को चिन्हित कर कार्रवाई की है।
पुलिस ने खारी चारणान के रहने वाले ताराचंद कुम्हार को गिरफ्तार किया है। जो कि लगातार अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े पोस्ट कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को पुछताछ के बाद जेल भेजा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नौजवान युवकों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखे और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें। पुलिस गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े लोगों पर नजर बनाए हुए है।
