


बीकानेर। गंगाशहर इलाके में एक परिवार सप्ताहभर पहले अपने गांव गया। पीछे से चोर घर में घुस गए। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर व नकदी रुपए ले गए। पीड़ित परिवार गांव से वापस आया, तब घटना का पता चला। गंगाशहर पुलिस के अनुसार, जसरासर के सिणियाला हालपता बद्री भैरुं मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाले अनोप पुत्र प्रहलादराम सोनी की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।
उसने रिपोर्ट में बताया कि वह 24 नवंबर की शाम को परिवार सहित गांव में रिश्तेदारी में गया था। इसी बीच घर की दीवार फांद कर घर में चोर घुस गए। चोरों ने घर की अलमारी के ताले तोड़कर सोने की चेन, मंगलसूत्र, – कानों की बाली, नाक का तिनका, एक चांदी की पायजेब, मोबाइल एवं सात-आठ हजार रुपए नकदी चुरा लिया।
