


बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात होना सामने आया है। जहां घर में रखी आलमारी से लाखों रुपए चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात 24 नवंबर को दिनदहाड़े होना बताया गया है इस संबंध में बिग्गा भवन पटेल नगर निवासी बलवीर पुत्र देवीलाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात आरोपी घर में रखी आलमारी का ताला तोड़कर 06 लाख 85 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
