बीकानेर। इलाके में एक युवक को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया गया। कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। युवक ने भाग कर जान बचाई। पीडि़त नोखड़ा निवासी भंवरसिंह पुत्र जेठूसिंह ने आठ नामजद व्यक्तियों सहित 10-15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि तीन दिसंबर को वह किसी कार्यक्रम में डीजे लगी पिकअप लेकर गया था। शाम करीब सात-आठ बजे आरोपी हिराई निवासी विक्रमसिंह, उदट निवासी आनंदसिंह, हदां निवासी महेन्द्र सिंह, नोखड़ा निवासी श्रवणराम, रूपाराम, मनीष, श्रवण मेघवाल एवं रामसिंहपुरा निवासी देवाराम ओड व दस-15 अन्य व्यक्ति कैम्पर गाड़ी में आए, जिनके हाथों में बंदूक व पिस्तौल थे। आरोपियों ने पिकअप गाड़ी से डीजे लगी पिकपअ गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। आरोपियों ने उसे गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। पीडि़त इससे घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए वहां खड़ी एक अन्य स्कोर्पियो गाड़ी के पीछे छिप गया। जब पीडि़त वहां से भागा तो आरोपी हथियार लेकर उसके पीछे दौड़े। इस दौरान गांव वालों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि एकबारगी आरोपी वहां से चले गए लेकिन आधे घंटे बाद बस स्टैंड पर हथियारों के साथ आए। आरोपियों ने.. हथियारों को हवा में लहरा कर भय का माहौल बनाया।

