बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) की ओर से मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्य परीक्षाओं को लेकर सोमवार को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन करने के लिए ई-मित्र केंद्र पहुंचे और इसके बाद कॉलेजों में फॉर्म जमा करवानेके लिए भी पहुंचे। इसकी वजह से कॉलेजों में लंबी कतारें लगी रहीं। एमजीएसयू के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया कि अंतिम तिथि तक तीन लाख से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवेदन करने की तिथि को भी बढ़ाया गया था।
अब विद्यार्थियों को 100 रुपए विलंब फीस के साथ आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इसके बाद विवि की मुख्य परीक्षाओं की तैयारी की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सोमवार को राजकीय डूंगर और महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में फॉर्म जमा करवाने पहुंचे विद्यार्थियों की लम्बी कतारें देखने को मिलीं। जबकि डूंगर कालेज में फॉर्म जमा करवाने के लिए चार तथा महारानी कॉलेज में तीन खिड़कियां बनाई हुई है।