

चूरू। सदर थाना क्षेत्र के गांव गाजसर के आगे स्कार्पियो कार की टक्कर से बाइक सवार टीचर की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर स्कार्पियो सहित मौके से फरार हो गया। टीचर की मौत की सूचना मिलने पर डीबी अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि सैनिक बस्ती निवासी अमित कस्वां (30) पुत्र बीरबलराम कस्वां सोमवार शाम बाइक लेकर किसी जरूरी काम से गांव घंटेल की ओर जा रहा था। तभी गाजसर गांव से आगे भालेरी रोड पर एक निजी स्कूल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अमित की बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन से घायल को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्कार्पियो के नंबर के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मंगलवार दोपहर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के बाद से ही ड्राइवर और स्कार्पियो की तलाश कर रही है।
