


बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास ही वाशिंग लाइन में जाते हुए एक ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के वक्त ट्रेन खाली थी, ऐसे में किसी तरह का हादसा नहीं हुआ। डिब्बों का हटाने का काम पूरा हो गया है लेकिन पटरियों को नए सिरे से लगाने के साथ ही उसकी टेस्टिंग के बाद ही रूट फिर से शुरू हो सकेगा। ऐसे में शुक्रवार को लालगढ़ से जैसलमेर के बीच रेल रद्द कर दी गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर – दादर शुक्रवार को निर्धारित समय – 08:30 बजे के स्थान पर 09:30 बजे रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर शुक्रवार को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर – जयपुर रेल सेवा दिनांक दो दिसम्बर को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
