


बीकानेर। जीप की टक्कर से बिजली का खंभा टूटकर घरों पर जा गिरा। गनीमत रही कि सप्लाई के लिए लगाई गई एलटी लाइन घरों से टच नहीं हुई, इससे बड़ा हादसा टल गया। बिजली निगम की टीम ने गुरुवार देर रात मौके पर पहुंचकर बिजली सप्लाई बंद करवाई। शुक्रवार सुबह तक बिजली सप्लाई बंद थी।
श्रीगंगानगर शहर के अग्रवाल पीरखाना मोहल्ले में रहने वाले गौरव ने बताया कि देर रात करीब पौने एक बजे अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। इससे वे जाग गए। बाहर आकर देखा तो खंभा घरों पर गिरा हुआ था और एक जीप चालक खंभे से टकराया हुआ था। चालक ने जीप बैक करके भगाने की कोशिश की। ने उसे रोकते हुए तारों से बचकर एक तरफ हो जाने के लिए कहा। इस पर वह तारों से बचते हुए एक तरफ हो गया।

- Advertisement -
सूचना पर पुलिसकर्मी और बिजलीकर्मी पहुंचे। कर्मचारियों ने रात को बिजली बंद करवाई। सुबह तक बिजली बंद थी पुलिसकर्मी जीप चालक को थाने ले गए। हालांकि सुबह तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।