


बीकानेर। पीलीबंगा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक क्रेटा कार से 1 क्विंटल 25 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मौके से जिले के तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच गोलूवाला पुलिस को सौंपी है।
गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर ने बताया कि पीलीबंगा थाना प्रभारी विक्रम चौहान के नेतृत्व में पुलिस रात को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने से रावतसर रोड पर रोही पंडितांवाली स्थित जेएम ईंट भट्टा के पास एक क्रेटा कार को रुकवाया। तलाशी को दौरान कार की डिग्गी में रखे प्लास्टिक के कट्टों में 1 क्विंटल 25 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने पोस्त बरामद कर कार ड्राइवर लादूराम मुंडेल (34) पुत्र पूनाराम जाट निवासी वार्ड 15, गंगाणी तहसील पीएस करवड़ जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया। पोस्त की तस्करी में इस्तेमाल कार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
