बीकानेर। उठाकर ले जाने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सूरपुरा निवासी राजूराम जाट नेतीन पर नामजद व एक अन्य पर मामला दर्ज करवाया है। राजूराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवायाकि वह सुरपुरा की उतरादी कांकड़ में स्थित खेत पर बनी ट्यूबवेल पर कृषि कार्य करता है और खेतमें बनी ढाणी में ही निवास करता है। 25 नवंबर की शाम को राशन का सामान लाने के लिए सुरपुरागांव में आया हुआ था। राशन का सामान लेकर शाम को वह सुरपुरा स्थित खेत में बनी ढाणी केपास पहुंचा तो उसके पीछे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चार युवक पहुंचे, जिसमें गांव के हीराजाराम, मनोज भाम्भु, रामलाल व एक अन्य था। आते ही उसे खेत के फलसे से जबरदस्ती उठाकर मोटरसाइकिल के बीच में बैठा लिया और राशन का सामान छीनकर फेंक दिया। उसने हो हल्लाकिया तो उसके मुंह पर कपडा बांध दिया और उसे जबरदस्ती बैठाकर ग्राम सुरपुरा में स्थित शराबके ठेके के पीछे की झाडिय़ों में ले गए और उसके साथ लोहे के पाइप से मारपीट की और उसकेजेब में रखे दस हजार रुपए और मोबाइल से छीन लिया और कहा कि 15 हजार रुपए और घर सेमंगा नहीं तो आज तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। फिर उसके फोन से उसकी पत्नी के मोबाइल पर फोन करके उसे धमकी दी की 15 हजार रुपए लेकर आओ नहीं तो तुम्हारे पति को जिंदा जला देंगे। उसकी पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो उसे फोन पर गंदी गालियां निकाली । उसे पकडक़र उठाकर सिजगुरु की तरफ ले जाकर मारपीट की।

