


लूणकरणसर। लूणकरणसर कस्बे से 6 किलोमीटर दूर एनएच 62 पर एक होटल के सामने मोटरसाइकिल की ट्रक से भिड़ंत होने से बाइक सवार एक बच्ची सहित दंपति घायल हो गए। टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि ट्रक एक होटल से सडक़ की तरफ आ रहा था। उसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घूसी। हादसे में 45 वर्षीय मनोज, 40 वर्षीय अंजू और बच्ची शिवानी घायल हो गई। घायलों को लूणकरणसर में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बीकानेर रेफर कर दिया। घायल यूपी निवासी ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर थे।
