बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब पांच करोड़ का डोडा पोस्त जब्त किया है। यह कार्रवाई नागौर कोतवाली पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैधमादक पदार्थों के बिक्री और परिवहन के एक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड रुपए कीलागत का 3729 किलो डोडा पोस्त का चूरा जब्त किया है। नागौर एसपी नारायण टोगस ने बतायाकि नागौर शहर के बीकानेर रोड स्थित कृषि महाविद्यालय के पास 27 नवम्बर को एक ट्रक में सेबिस्किट के कार्टूनों की आड़ में 129 कट्ट्टों में भरा कुल 3279. 800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्तचूरा जब्त किया गया। जिसकी बाजार की कीमत लगभग 5 करोड रुपए आंकी गई है।

