बीकानेर। बेरासर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई युवक कीहत्या के मामले में परिजन अभी तक मोर्चरी के बाहरधरने पर बैठे है। जिनकी मांग है कि पुलिस हत्याकांडमें शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे तथापुलिकर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुएसंपूर्ण थाना स्टाफ को निलंबित किया जाए, इसप्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच दिनेश एमएन के नेतृत्वमें करवायी जाए, मृतक के परिवार के सदस्यों व गांववालों को सुरक्षा दी जाए, पूर्व में दर्ज मुकदमों की पुनःजांच करवायी जाए। परिवार के लोगों का कहना है किये सभी मांगे पूरी होने के बाद ही शव लिया जाएगा।इस संबंध में जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दियाजाएगा।

